इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- प्रधान द्वारा विरोध किए जाने पर दबंगों ने प्रधान व प्रधानपति के घर में घुसकर दिया गाली-गलौज व जान से मारने की दी धमकी
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर। जनपद मुख्यालय के नाक के नीचे अकबरपुर वि.ख. अंतर्गतग्राम सभा कोटवा महमदपुर में वर्तमान प्रधान श्रीवास्तव ने तहसीलदार अकबरपुर,थानाध्यक्ष अकबरपुर को दिये अलग-अलग शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि शातिरअपराधियों व भू माफियाओं द्वारा सरकारी डंपर 604 V5 से मिट्टी पटाई करके मेरी पैतृक आबादी की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसका वर्तमान प्रधान व प्रधानपति द्वारा विरोध करने पर हरिश्चंद्र पटेल के परिवार आदि और उनका एक पट्टीदार इंद्रजीत पुत्र भगत राज यह जो इंद्रजीत है यह हमारे घर में घुसकर हमको जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया और कई बार यह हमसे इसके पहले भी उलझ चुका है और गाली गलौज पर आमादा रहता है इसका पारिवारिक संबंध क्रिमिनल मर्डर तमाम लड़ाई झगड़ा इसके कृत हैं निचली कोर्ट से इसके परिवार वालों को सजा भी हो चुकी है हाई कोर्ट में फैसला आना बाकी है