इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। टांडा के धुरयहिया में स्थित चौरसिया मैरिज लॉन में रविवार को साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति साहू चौपाल के बैनर तले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके क्षेत्र में साहू समाज का नाम रोशन करने वाले 93 छात्र छात्राओं को समाज के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता की अगुवाई में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता ने समाज के समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि बिना पढ़ाई के मनुष्य पशु के समान होता है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र साहू एडवोकेट ने बताया कि शिक्षा शेरनी के उस दूध के समान है जिसे पीने से व्यक्ति दहाड़ने लगता है। कार्यक्रम में समाज के जिलाध्यक्ष निखिल गुप्ता ने कहा कि भले ही एक रोटी कम खानी पड़े लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें। शिक्षा के बगैर समाज के लोग अपने अधिकार को जान नहीं पाते और सुख सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं। जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर समाज के प्रति हम और हमारी टीम तन मन धन के साथ हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। इस अवसर पर नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस कर रहे छात्र जय प्रकाश साहू एवं छात्रा पूजा साहू को भी सम्मानित गुप्ता किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानदास साहू एवं मंच का संचालन प्रवीण गुप्ता (यूथ आईकॉन) ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप के जिला सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता, साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकरिणी से हौसिला प्रसाद साहू, राजेश साहू जिला महामंत्री, आसाराम गुप्ता, कमलेश जिला प्रवक्ता, दुर्विजय साहू, रामेश्वर प्रसाद साहू,दयाशंकर साहू, जिला कार्यकरिणी से प्रदीप साहू, सोनू साहू, रंजीत साहू, रामधनी साहू,संजय गुप्ता, नकुल साहू, संजीव साहू, रामजीत साहू, कमल किशोर साहू, राम करन साहू, ओम प्रकाश गुप्ता, अजय साहू, दुर्गेश, नवींद्र, रवि,ओमप्रकाश, अजय गुप्ता, महेंद्र साहू, रवींद्र, दीपचंद्र, राजेश साहू, प्रमोद साहू, मलखान सिंह गुप्ता, आशाराम, कुलदीप, प्रशांत साहू सहित साहू समाज के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।