इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। प्रमुख समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा समाज की ग़रीब बहनों के विवाह में कोई अड़चन ना आए इसलिए एक भाई होने के रूप में अपने कर्तव्यों को समझते हुए अकबरपुर तहसील के अरिया व बुढ़नपूर में सामाजिक तौर से पिछड़े व ग़रीब बहनों की शादी में उपहार स्वरूप दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले बेड,पंखा और बक्सा आदि तथा अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया गया। साथ ही विवेक मौर्य ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाज की किसी ग़रीब बहन बेटियों के विवाह में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने पाएगी।
नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा नगर में समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं उसी क्रम में पूर्व में विवेक मौर्य द्वारा ज़िला मुख्यालय अकबरपुर में ग़रीब बहनों के लिए वृहद् सर्वजातीय सामूहिक विवाह आयोजन कराया गया जिसमें 21 बहनों की पूरे विधि विधान से शादी करा कर उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान व ज़ेवर उपहार स्वरूप भेंट किए गये।