इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। जल ही जीवन है जन सेवा मानव धर्म है उक्त बातें कौशल मानव विकास एवं नेत्र संस्थान के अध्यक्ष /कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अम्बेडकरनगर जिला अध्यक्ष डॉ आर पी कौशल ने कही।
जनपद के जलालपुर तहसील के अम्बरपुर में हाईवे पुल पर कौशल मानव विकास एवं जनकल्याण नेत्र संस्थान के अध्यक्ष नेत्र चिकित्सक डॉ आर पी कौशल और राम बाबू कौशल द्वारा आज निर्जला एकादशी के अवसर पर राहगीरों और गर्मी से बेहाल लोगों में शर्बत और जल का वितरण किया गया।
शर्बत वितरण के दौरान श्याम बाबू, सत्य प्रकाश दूबे, राहुल देशराज, रमेश, इम्तियाज, पूर्व प्रधान अवधेश यादव, गौरव, शैलेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान छल्लन सिंह, संदीप कुमार, विकास समेत अनेक लोग मौजूद रहे।