इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। वर्तमान में जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय दिनांक 28.06.2024 तक ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप, प्रचण्ड गर्मी एवं लू के प्रकोप के कारण बन्द हो गये हैं। अधिकतर आं०बा० केन्द्र का संचालन प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालय में हो रहा है। आं०बा० केन्द्र पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं। ग्रीष्मकालीन सत्र में तेज धूप, प्रचण्ड गर्मी एवं लू के प्रकोप से आं०बा० केन्द्र के बच्चों के बचाव हेतु जिलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर के अनुमोदन दिनांक 17.06.2084 के क्रम में जनपद के समस्त आं०बा० केन्द्रों में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से जारी आदेश संख्या सी0-317 दिनांक 21.05.2024 द्वारा पठन-पाठन हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश को “दिनांक 29.06.2024 तक” बढ़ाया जाता है।
आं०बा० केन्द्र बन्द होने की अवधि में टी०एच०आर० वितरण, वी०एच०एस०एन०डी० सत्र के दौरान लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, समुदाय आधारित गतिविधि का आयोजन (कैलेण्डर के अनुसार निर्धारित तिथियों में) एवं अन्य शासकीय कार्यों का सम्पादन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा पूर्व की भाँति नियमानुसार किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा।
(दिनेश कुमार मिश्र) जिला कार्यक्रम अधिकारी, अम्बेडकर नगर।