इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पूर्णतः ऑनलाइन संचालित ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की समय-सारिणी निर्गत की गयी है। तत्क्रम में नीलिट से ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त एवं जनपद अम्बेडकरनगर में स्थित इच्छुक संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेवसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर अंतिम तिथि 21 जून, 2024 तक निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। आवेदक संस्थाओं द्वारा अपनी संस्था से सम्बन्धित नीलिट से प्राप्त मान्यता सम्बन्धी अभिलेख व आधारभूत ढाँचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ 21 जून, 2024 सांय 5.00 बजे तक समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दशवाँ तल, इन्दिरा भवन, लखनऊ एवं कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, अम्बेडकरनगर को उपलब्ध कराना होगा। उक्त वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश / समय सारिणी उपलब्ध है।
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, अम्बेडकर नगर।