इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 20 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के इन्वेस्टरों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 अन्तर्गत जनपद में दाखिल एम०ओ०यू० को धरातल पर उतारने में विद्युत विभाग से आ रही समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष 11 प्रकरण संज्ञान में लाया गया। जिसमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया है। तथा अन्य प्रकरणों को जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल, अधिशाषी अभियंता विद्युत टांडा, अधिशाषी अभियंता विद्युत अकबरपुर,उपायुक्त उद्योग, इन्वेस्टर तथा संबन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।