इस न्यूज को सुनें
|
डीएम ने अधिशाषी अभियंता को लगाई फटकार, बाउंड्री को तोड़कर पुनः बाउंड्री वॉल बनवाने का दिया निर्देश
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 20 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील जलालपुर अन्तर्गत विकास खण्ड भियांव के ग्राम पंचायत माधवपुर में जल जीवन मिशन द्वारा बनाई जा रही माधवपुर व निमटिनी पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा माधवपुर पेयजल योजना में बाउंड्री वॉल में नींव की गहराई कम पाई गई तथा बाउंड्री वॉल की गुणवत्ता भी निम्न कोटि की पाई गई।माधवपुर में टंकी का बाउंड्रीवॉल गिरने की वजह से जिलाधिकारी ने सीमेंट तथा ईंट जांच हेतु भिजवाया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियंता जल निगम को फटकार लगाते हुए इस बाउंड्री को तोड़कर पुनः बाउंड्री वॉल बनवाए जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान निमटिनी पेयजल योजना में गुणवत्ता सही पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियंता जल निगम को कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी जलालपुर सुभाष सिंह, अधिशाषी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा, विंध्यटेलिलिक्स के साइट इंजीनियर उपस्थिति रहे।