इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 20 जून 2024। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जीरो टालेंस नीति के मंशानुरूप जिलाधिकारी के सराहनीय प्रयास से प्रशासन द्वारा गंगा और रोशनी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत चाचिकपुर भीटी को दोना पत्तल बनाने वाली दो मशीनें उपलब्ध कराई गई है जिसके क्रम में दिनांक 19 जून 2024 को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा गंगा और रोशनी स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत चाचिकपुर विकासखंड भीटी में आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। गंगा और रोशनी स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम पंचायत चाचिकपुर भीटी में प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई दोना पत्तल बनाने वाली दो मशीनें लगाई गई है।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, खण्ड विकास अधिकारी भीटी, एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान,समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण की उपस्थिति में पूजन तथा फीता काट कर किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित लोगों से वार्ता किया गया। उपस्थित महिलाओं द्वारा खुशी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया गया। महिलाओं ने कहा कि आजीविका संवर्धन से जुड़ा हुआ बहुत महत्त्व पूर्ण कार्य हुआ है। जिलाधिकारी महोदय ने दोना पत्तल की बिक्री के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि इसे कैसे उत्पादन के बाद विक्री करें, जिससे आय में वृद्धि हो सकें। साथ ही साथ वहां उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी बसखारी तथा भीटी ने आगामी कार्यक्रमों के लिए एक हजार दोना पत्तल का डिमांड किया गया तथा तत्काल उसका भूगतान भी किया गया।