इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। नियमों को दरकिनार कर गृह ब्लाक में तैनात लेखपालों को जल्द हटाकर दूसरे ब्लाकों में तैनात किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन लेखपालों की लिस्ट तैयार कर रहा है। जिले में सैकड़ों लेखपाल ऐसे हैं। जिनको उनके गृह ब्लाक में तैनात किया गया है।
राजस्व विभाग में लेखपालों को तैनाती को लेकर नियम है कि उनकी तैनाती उनके गृह ब्लाक में नहीं की जाएगी, लेकिन जिले के पांच तहसीलों के 9 ब्लाक में ऐसे सैकड़ों लेखपाल हैं। जिनकी तैनाती उनके गृह ब्लाक में है। कई लेखपाल तो ऐसे है कि वह जहां निवास कर रहे है, उन्हें वही या उनके बगल के गांव में तैनात कर दिया गया है। जिससे कभी-कभी उनको लेकर शिकायत आती रहती है। लेखपालों की नियमों के विरुद्ध हुई तैनाती को लेकर अब जिला प्रशासन ऐसे लेखपालों की लिस्ट बना रहा है। जो अपने गृह ब्लाक में तैनात है, उन्हें जल्द ही दूसरे ब्लाक में तैनात करने की तैयारी चल रही है।