इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर 21 जून 2024। (आशा भारती नेटवर्क) गिरीश चंद यादव जी माननीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग (प्रभारी मंत्री जनपद अंबेडकरनगर ) की अध्यक्षता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डा सदानंद गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी , खण्ड विकास अधिकारी भीटी ,अन्य अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद अंबेडकरनगर के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड भीटी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर गिरंट में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।माननीय मंत्री जी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभागों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन,सामुदायिक शौचालय तथा आदि योजना के बारे में जानकारी लिया गया। साथ ही साथ पंचायत भवन में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ किया गया। ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि हम सभी को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिलता है।
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाय। अन्यथा की दशा कड़ी कार्रवाई की जायेगी।माननीय मंत्री जी द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही साथ मंत्री जी द्वारा विद्यालय के बाउंड्रीवाल तथा सरकारी राशन की दुकान का पीडीएस शाप का शिलान्यास किया गया।
माननीय मंत्री जी द्वारा अनुसूचित जाति बस्ती रामपुर गिरंट का भ्रमण किया गया तथा उपस्थित लोगों के साथ चाय पिया गया।