इस न्यूज को सुनें
|
आमजन की समस्याओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न करने पर की जा रही है कड़ी कार्रवाई
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 22 जून 2024। शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी जलालपुर पुर द्वारा शिकायत कर्ता रेखा पत्नी स्व0 चंद्रजीत के शिकायत पर वर्तमान क्षेत्रीय लेखपाल मुरलीधर राजभर द्वारा निर्विवाद वरासत जैसे शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही बरतने एवं ससमय वरासत न करने के कारण उत्तरदायी मानते हुये इन्हे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया।
आमजन की समस्याओं के गुणवत्ता पूर्ण ससमय निस्तारण न करने पर संबंधित कार्रवाई की गई। यदि संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा जनता की समस्याओं को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने में कोई लापरवाही की जाएगी तो अन्य के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।
बता दें कि पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि प्रातः 10:00 बजे से 12:00 तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे एवं उसका गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण करेंगे।अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जायेगी।