इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कबीरपुर में पट्टे जमीन पर खड़े पेड़ों को जबरन कटवाने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर ग्राम प्रधान, प्रधानपति व लेखपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सुल्तानपुर कबीरपुर निवासी बलिकरन वर्मा की जमीन के ठीक बगल में बंजर भूमि है। बलिकरन को 1 जनवरी 2010 को एसडीएम ने पौधारोपण के लिए बंजर भूमि का 30 वर्ष के लिए पट्टा किया था। पट्टा होने के बाद बलिकरन ने अपनी व पट्टे की भूमि को मिलाकर यूकेलिप्टस व शीशम के सैकड़ों पौधे लगाए थे। सभी पेड़ पूरी तरह से तैयार हो गए थे।
बलिकरन का आरोप है कि मौजूदा ग्राम प्रधान अनीता देवी, प्रधान पति शिव शंकर व लेखपाल राजेश कुमार ने साजिश के तहत जल जीवन मिशन का टैंक लगवाने के लिए पीड़ित पर पेड़ कटवाने का दबाव बनाया। उनकी गैर मौजूदगी में आरोपियों ने पांच लाख रुपये में सभी पेड़ बेच दिए। ठेकेदार पेड़ काटकर लकड़ी उठा ले गया।
पेड़ काटने की जानकारी होने पर जब वह प्रधान व लेखपाल के पास गए तो उन्हें धमकी दी गई। बलिकरन ने 17 अक्टूबर 2023 को एसडीम आलापुर, पुलिस अधीक्षक व न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर केस पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है। दोषी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।