इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर 24 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उद्योग बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 3355 आवेदन के सापेक्ष 3019 आवेदन निस्तारित कर दिया गया। विभाग स्तर पर 28 आवेदन लंबित है जिसे समय सीमा अंतर्गत निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बैंक अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र वित्तीय वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति लक्ष्य 102 /197.88 स्वीकृति 115/ 276.89 वितरण 97/ 223.09 है।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग ने अवगत कराया की नए औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उद्योग स्थापनार्थ में आ रही भूमि, सड़क एंव पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए निवेशकों को भूमि मुहैया कराने के लिए अब निजी भूमि पर प्लेज स्कीम के तहत औद्योगिक पार्क विकसित किये जा सकते हैं। पहली बार सरकार की ओर निजी औद्योगिक क्षेत्रों के लिए नीति बनायी गयी है। इसके तहत इच्छुक निजी प्रवर्तकों द्वारा 10 एकड़ से 50 एकड़ तक की भूमि पर जिला कलेक्टर रेट पर भूमि के मूल्य का 90 प्रतिशत अथवा औद्योगिक पार्क को विकसित करने हेतु आवश्यक धनराशि में से जो भी कम हो एक प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध कराया जायेगा। भोश धनराशि स्वयं के श्रोतों से अथवा बैंक से ऋण लेकर करनी होगी।
पूर्व में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के उद्यमियों / व्यापारियों/ निवेशकों से यह अनुरोध किया गया था कि प्लेज पार्क के लिए जनपद के इच्छुक उद्यमी आगे आयें, ताकि शासन की मंशानुसार जनपद में कम से कम एक प्लेज पार्क की स्थापना हो सके।
बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार द्वारा पारम्परिक शिल्पकारों और कारीगरों को स्वरोजगार परक बनाये जाने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2023 को लालकिले के प्राचीर से देश वासियों के लिए एक नई योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा की गई। इस योजना की क्रियान्वयन के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा दिनांक 17 सितम्बर, 2023 को शुभारम्भ किया गया।योजनान्तर्गत निम्नलिखित ट्रेड निर्धारित किये गये है। ट्रेड का नाम 1. कारपेंटर, 2. नाव बनाने वाले. ३. अस्त्र बनाने वाले 4. लोहार, 5. ताला बनाने वाले, 6. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, 7. सुनार, 8. कुम्हार, 9. मूर्तिकार, 10 मोची 11. राजमिस्त्री, 12 डलिया, चटाई, झाडू बनाने वाले, 13. पाम्परिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले 14 नाई, 15 मालाकार, 16. धोबी, 17. दर्जी 18 मछली का जाल बनाने वाले।
योजना की पात्रता:- हाथों और औजारी से काम करने वाला स्वरोजगार के आधार पर कारीगर एवं शिल्पकार पी०एम० विश्वकर्मा के तहत पंजीकरण का पात्र होगा।
पंजीकरण की तिथि पर लाभार्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए। लाभार्थी को पंजीकरण की तिथि पर सम्बन्धित व्यवसाय में संलिप्त होना चाहिए।स्वरोजगार/विकास के लिए केन्द्र सरकार या राज्य सरकार की समान क्रेडिट योजना में ऋण नहीं लिया होना चाहिए।
पिछले 5 वर्षों के ऐसे लाभार्थी जिन्होनें मुद्रा लोन, पी०एम०ई०जी०पी० एवं पी०एम० स्वनिधि ऋण लिया हो और अपना ऋण पूरा चुका दिया हो तथा न ही परिवार में कोई सरकारी नौकरी में हो, पी०एम० विश्वकर्मा योजना के पात्र होगें।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग बंधु के लोग तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।