इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। टाण्डा चौक घण्टा घर के सामने भाजपा नगर कार्यालय के बगल में नजूल की भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण पर जिलाधिकारी ने ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह के सख्त तेवर को भांपते हुए नगर पालिका टाण्डा व टाण्डा तहसील प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ पहुंची और पूर्व में नगर पालिका नजूल विभाग द्वारा लगाए गए लाल निशान तक बनी दीवार व खम्बो को बुलडोजर के सहारे ध्वस्त कर दिया गया। उक्त मौके पर एक भाजपा नेता को भी हस्तक्षेप करते देखा गया जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल हटाया गया। सरकार की बहुक़ीमती भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए नगर पालिका के टीएस शमसाद जुबैर, आरआई राकेश गौरव, नजूल लिपिक अरशद जमाल, नगर लेखपाल छोटेलाल कन्नौजिया, विनियमित क्षेत्र के वरिष्ठ लिपिक सहित टाण्डा कोतवाली पुलिस टीम व सफाई कर्मी मौजूद रहे।