इस न्यूज को सुनें
|
◾रविवार की रात करीब 9.30 बजे गुप्तारगंज कस्बे में हुई वारदात
कूरेभार सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) कूरेभार थाना क्षेत्र के गुप्तारगंज बाजार में एक व्यापारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। गोली लगने से गंभीर हालत में व्यापारी को मेडिकल कालेज लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। आशंका है कि चावल कारोबार में धान खरीद के लेन-देन में उसे बदमाशों ने गोली मारी है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है।
रविवार की रात करीब 9.30 बजे गुप्तारगंज कस्बे का निवासी चावल कारोबारी राजेश उर्फ रोहित जयसवाल पुत्र विदेश्वरी जयसवाल उम्र करीब 35 वर्ष कस्बे में ही चंद्रिकाधाम के पास स्थित भोला चाय की दुकान पर खड़ा था। उसी समय एक बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे। उन्होंने बिना कोई बातचीत रोहित के सिर को निशाना बनाते हुए तमंचे से गोली मार दी।
जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, गोली सिर में लगने से रोहित मौके पर ढेर हो गया। दोनों बदमाश बाइक से मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में लोगों ने घायल को मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल पहुंचाया, पुलिस को सूचना दी। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। एएसपी अरुण चंद्र ने बताया कि पुलिस मौके पर है। जांच की जा रही है। अभी कुछ लेनदेन का मामला सामने आ रहा है।