इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
जलालपुर, अंबेडकर नगर। सुरक्षित पेड़ सुरक्षित जिंदगी के कार्यक्रम के तहत जन पहल फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है । कटघर मूसा में जन पहल फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अध्यक्ष संदीप यादव ने बताया कि प्रथम चरण में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों के पुण्य कार्यों के कारण मिली थी। हमारा भी दायित्व बनता है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम वृक्षारोपण के माध्यम से धरती माता की गोद को हरी-भरी करें। जन्म से लेकर अंतिम यात्रा तक वृक्षों का हमारे जीवन में अमिट योगदान रहेगा।
इसी व्यवस्था को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिये कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर दिलीप कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष शिवचंद निषाद, सलाहकार रजनीश कुमार, मंत्री गजराज निषाद ,परविंदर कुमार निषाद, महासचिव दिलीप कुमार भारती, गुलाब चंद, संतलाल,संदीप पाल,गुड्डू सिंह,अनुज प्रजापति ,रवि जायसवाल, विपिन चतुर्वेदी,दीनदयाल प्रजापति, आशुतोष राव, रामगोपाल यादव ,राजेश यादव, बबलू यादव, आदि उपस्थित रहे। मंत्री परविंदर कुमार निषाद ने बताया कि बडेपुर, कटघर मूसा, इब्राहिमपुर ,मैनपुर, अशरफपुर सहित दर्जनों गांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम अब तक संपन्न कराया जा चुका है।