इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ : लेडी कॉन्स्टेबल संग होटल में आशिकी करते पकड़े गए यूपी पुलिस के डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया पर हुआ एक्शन तो चर्चा में है और लोग भी उनके बारे में खूब जानना चाह रहे हैं… पर क्या आप जानते हैं कि उस महिला सिपाही पर क्या कार्रवाई हुई है?
दरअसल, तीन साल पहले 6 जुलाई 2021 को डिप्टी एसपी कृपाशंकर कनौजिया ने फैमिली कारणों से अवकाश मांगा था और मंजूरी मिलने के बाद वे अवकाश पर चले गए थे. माना जा रहा था कि वे अपनी फैमिली के साथ छुट्टी पर गए थे, लेकिन पंगा वहां खड़ा हुआ जब उनकी पत्नी ने उन्नाव कप्तान से शिकायत कर डाली कि उनके पति के सरकारी और प्राइवेट दोनों नंबर बंद जा रहे हैं.
कप्तान ने इसका संज्ञान लिया और सर्विलांस पर फोन को लगाया गया तो लोकेशन कानपुर के एक होटल में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो वे कृपाशंकर कनौजिया को यहां देखकर हैरान रह गई. उनके साथ एक महिला सिपाही भी मौजूद थी. बतौर सबूत पुलिस टीम ने उनका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद उन्हें पुलिस आचरण नियमावली का दोषी पाया गया और एडीजी प्रशासन ने उन्हें डिमोट कर दिया. उन्हें सिपाही बना दिया गया. उन्हें गोरखपुर पीएसी की 26वीं वाहिनी के एफ दल में बतौर सिपाही ज्वॉइनिंग मिली. हालांकि उन्होंने ज्वॉइन नहीं किया है.
उधर, कृपाशंकर कनौजिया पर एक्शन के साथ ही यूपी पुलिस विभाग ने आरोपी लेडी कॉन्स्टेबल पर भी एक्शन लिया. उसका ट्रांसफर बनारस कर दिया है. हालांकि उसके लिए राहत की बात ये है कि पुलिस विभाग की ओर से कोई विभागीय जांच के आदेश नहीं दिए गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक लेडी कांस्टेबल की पोस्टिंग पहले उन्नाव में थी लेकिन उसके बाद उसका तबादला चुनार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हो गया था. घटना के बाद उसका ट्रांसफर बनारस कर दिया गया।