इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 28 जून 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान विकासखंड कटेहरी, जलालपुर, रामनगर में लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि नहीं पाई गई।जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने तीन कर्मचारी मनीष पाठक, अनिरुद्ध मिश्रा तथा इनामुल हक एसटीएस को एक माह की चेतावनी दी गई कि यदि ये कर्मचारी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकासखंड बसखारी एल टी कुमारी नीरज द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि नहीं पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए इनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि टीबी से ग्रसित लोगों को पहचानने ढूंढने के लिए तथा उनके अंदर एक सकारात्मक विचार लाने के साथ ही समाज में लोगों को रोगियों के प्रति सकारात्मक विचार रखने और उन्हें सहयोग देने के लिए, इस तरह के निरंतर प्रयास किया जा रहा है। टीबी के निःशुल्क इलाज के लिये सरकार के हेल्पलाइन नंबर तथा राष्ट्रीय स्तर पर टोल फ्री नंबर की जानकारी दिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानंद, डॉ सिद्दीकी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।