इस न्यूज को सुनें
|
बच्चे कड़ी मेहनत से करें लक्ष्य की प्राप्ति – जिलाधिकारी
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 29 जून2024। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता मौके पर उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रारंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।जिसमें मुख्यमंत्री जी द्वारा इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल के ऐसे छात्रों जिन्होंने प्रदेश में स्थान प्राप्त किया था उन्हें एक ₹100000 का डेमो चेक, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्यमंत्री द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है, बच्चे कठिन परिश्रम से अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इसके उपरांत एक लघु फिल्म के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा के किए गए सुधारो को दिखाया गया। इसी के साथ एक टोल फ्री नंबर की शुरुआत की गई है जो कि 180088 93277 है, इसके माध्यम से अभिभावकों से फीडबैक प्राप्त की जाएगी तथा शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया। जिससे यहां उपस्थित बच्चे, अभिभावक, शिक्षक, अधिकारी द्वारा ध्यान पूर्वक देखा गया।
इसके उपरांत जनपद स्तरीय कार्यक्रम में कुल 23 छात्र/छात्राओं को ₹100000 तथा 6 छात्र-छात्राओं को ₹21000 का डेमो चेक प्रदान किया गया।साथ ही साथ टैबलेट ,प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा उनके मनोबल को बढ़ाया गया। अंबेडकर नगर के नमिता वर्मा व उत्कर्ष यादव को मुख्यमंत्री के द्वारा आयोजित लखनऊ के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। तथा उन्हें₹100000 का डेमो चेक, टैबलेट,प्रशस्ति पत्र तथा मेडल प्रदान किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया गया और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों से समय के सदुपयोग करने के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि आप अपने भाग्य के निर्माता स्वयं हैं अपने मेहनत के बल पर किसी भी क्षेत्र में सर्वोच्च पद तक जा सकते हैं इसी के साथ जनपद का नाम रोशन करने के लिए इन बच्चों को बधाई दी गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला सूचना अधिकारी ,विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौके पर उपस्थित हैं।