इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 29 जून 2024। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के साथ व्यय लेखा समाधान के सम्बंध में व्यय प्रेक्षक महोदय राजा भट्टाचार्जी जी की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान प्रत्याशियों द्वारा जो खर्चा किया गया उसकी समीक्षा किया गया जिसमें कोई विसंगति नहीं पाई गई। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा की गई सवाल के समाधान के बारे में व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा बताया गया तथा व्यय को दाखिल करने के लिए कहा गया।बैठक के दौरान प्रभारी व्यय अनुवीक्षण सेल श्री बृजलाल वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक श्री राहुल कुमार पांडेय, अनिल कुमार मिश्र, सहायक व्यय प्रेक्षक, समस्त लेखा टीम तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौके पर उपस्थिति रहे।