इस न्यूज को सुनें
|
अखंडनगर/सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर सरावां में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे। भूपेंद्र शुक्ला पुत्र राघवेंद्र शुक्ला एवं रामचंद्र शुक्ल के परिवार में आबादी की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। दिनांक 28/6/2024को शाम 4:30 बजे भूपेंद्र एवं हितेंद्र शुक्ला पुत्रगण राघवेंद्र शुक्ला खेत की जुताई करके ट्रैक्टर लेकर अपने घर पहुंचे थे। और ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर दूसरे पक्ष रामचंद्र शुक्ला पुत्र जमुना प्रसाद के परिवार के बीच कहां सुनी हो गई इस बीच दोनों परिवारों के बीच लाठी डंडे से मारपीट होने लगी जिसमें भूपेंद्र एवं हितेंद्र शुक्ला को एवं दूसरे पक्ष के रामचंद्र शुक्ल उनकी पत्नी वंदना शुक्ला एवं पुत्र ओम श्री शक्ति शुक्ला को गम्भीर चोटें आई ।उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य के अखंड नगर लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार हेतु के पश्चात दोनों पक्षों के पांचो लोगों को जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई हैं। मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।