इस न्यूज को सुनें
|
20 World Cup 2024: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच बारबाडोस (Barbados) में 2024 T20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) खेला जा रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की है और 20 ओवर में 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है।
विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने मजबूत स्कोर बनाया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि ये स्कोर जीतने योग्य है, लेकिन एक समय ऐसा आया था, जब साउथ अफ्रीका (South Africa) भारत (India) पर पूरी तरह हावी हो गया था, तब रोहित (Rohit) ने एक ऐसा दांव खेला था, जिसने पूरी बाजी पलट दी थी। ये दांव क्या था, आइए बताते हैं।
लगातार विकेट गिरने से मुसीबत में था भारत
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी शुरुआत मिली। विराट कोहली शानदार टच में नजर आए और पहले ओवर में 3 चौकों की मदद से 15 रन बटोरे। इसके बाद अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दो चौके लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए। रोहित ने स्वीप शॉट लगाया था, जिसमें कोई गलती नहीं थी, लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथों में गई और रोहित आउट हो गए। एक गेंद के गैप के बाद इंफॉर्म ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना विकेट गंवा दिया। वो भी स्वीप शॉट के चक्कर में आउट हुए। रोहित और पंत दोनों को अनुभवी स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अपना शिकार बनाया।
अक्षर पटेल पर जताया भरोसा
भारत संभला भी नहीं था कि पांचवें ओवर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का विकेट गिर गया। वो कैगिसो रबाडा की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इस वक्त साउथ अफ्रीका ने भारत पर अपना शिकंजा कस लिया था, लेकिन तब रोहित ने एक बड़ा दांव खेला और बाजी पलट गई। दरअसल रोहित ने पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबाजी के लिए भेजा और ये फैसला भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ, क्योंकि अक्षर पटेल ने न कोहली के साथ पारी को संभाला, बल्कि शानदार पारी खेलकर टीम को मुसीबत से भी बाहर निकाला। अक्षर ने विकेट भी बचाया और आक्रामक शॉट भी लगाए। अक्षर ने मुश्किल स्थिति में 31 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों के दम पर 47 रन बनाए। वहीं विराट की बात करें तो उन्होंने 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।