इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। भारत सरकार नई दिल्ली के अनुपालन में दिनांक 01.07.2024 से 03 नये कानून क्रमशः भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 व भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू किये जाने के सम्बन्ध में जिला कारागार, अम्बेडकरनगर के मल्टीपरपज हाल गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, के साथ श्री रमेश राम त्रिपाठी चीफ लिगल हेड डेफेन्स काउंसिल, श्री शरद पाण्डेय व सुश्री बुतूल जहरा एडिशनल चीफ लिगल हेड डेफेन्स काउंसिल, पैरालीगल वॉलण्टीयर (पीएलवी) उपस्थित रहे।
भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्रााधिकरण, अम्बेडकरनगर, द्वारा बंदियों तथा कर्मचारियों को नये 03 कानूनो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर कारापाल, श्री गिरिजा शंकर यादव, उप कारापाल श्री छोटेलाल सरोज, श्री तेजवीर सिंह व श्री सूर्यभान सरोज, फार्मासिस्ट श्री अशोक कुमार पाण्डेय, शिक्षाध्यापक श्री शशांक यादव, वरिष्ठ सहायक श्री रघुनाथ प्रसाद यादव, कनिष्ठ सहायक श्री अनूप कुमार गोंड व श्री विपिन कुमार के साथ जेल वॉर्डर व बन्दीगण उपस्थित रहे।
अधीक्षक,
जिला कारागार, अम्बेडकरनगर