इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
अंबेडकर नगर। मौसम, सम्बन्धी जैसे आंधी तूफान, आकाशीय बिजली से बचाव हेतु बहुउपयोगी ‘दामिनी’ एप एवं ‘सचेत’ एप को गूगल प्ले स्टोर से या निचे दिये गये लिंक से डाउनलोड करें-जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनसामान्य से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने/वजपात की घटनाएं घटित होने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है जिससे जनहानि एवं पशु हानि व मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए प्रायः होती हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाय ताकि वज्रपात से जनहानि न होने पाये।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया गया है कि प्रति वर्ष वज्रपात से बड़ी संख्या में जनहानि व पशुहानि होती है तथा इन्फास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान पहुंचता है। वज्रपात से कम से कम क्षति हो इसके लिए प्रभावी व्यवस्था को अपनाने के साथ ही अधिसूचित आपदाओं की पूर्व चेतावनियों एवं अलर्ट को आम जनमानस तक समय से पहुचांकर आपदा को कम किया जा सकता है। जनसामान्य अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी एप एवं सचेत एप डाउनलोड करे जिससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सके और वज्रपात से बचा जा सके। दामिनी ऐप लगभग 20 से 40 किमी के क्षेत्र में संभावित लाइटनिंग अलर्ट का नोटिफिकेशन प्रेषित करता है, जिससे व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इसलिए स्वयं के मोबाइल में दामिनी एप डाउनलोड करने के साथ ही जनसामान्य को भी इस अति उपयोगी दामिनी एप के बारे में बताएं जिससे वज्रपात की पूर्व चेतावनी व अलर्ट अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके तथा वज्रपात से होने वाली क्षतियों को न्यूनीकृत किया जा सके। मौसम की पूर्ण जानकारी हेतु सचेत एप डाउनलोड करें जिससे मौसम की जानकारी एवं विभिन्न आपदाओं की जानकारी व एडवाइजरी भी प्राप्त हो सके वह चेतावनी मिलती रहे।
डॉ० सदानन्द गुप्ता, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अम्बेडकरनगर द्वारा जनसामान्य को बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ों के नीचे, मोबाइल टावर व ऊंचे मकान के नीचे शरण न लें। बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं। धातु से बने छाते का प्रयोग न करें, लैण्डलाइन एवं बिजली के उपकरणों का उपयोग न करें, खुले वाहनों मे सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें तथा तैराकी या नौकायान न करें। यदि आवश्यक हो तो लाइफ जैकेट पहन कर ही नाव में बैठे तथा नशे का सेवन न करें। अगर आपके सर के बाल खड़े हो रहे हो, त्वचा में झुनझुनी हो फौरन सर झुकाकर कान बन्द कर लें, क्योंकि आपके आसपास बिजली गिरने वाली ही होगी। जमीन पर न ही लेटें ना ही हाथ टिकाएं।
श्री सूर्यभान, जिला आपदा विशेषज्ञ द्वारा जनसामान्य को बचाव के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि यदि मौसम खराब हो तो तुरन्त किसी पक्के घर में शरण लें, आसपास सुरक्षित स्थान न होने पर दोनों कानों को बंद कर पैरों को सटा लें तथा घुटनों का टेक लेकर कुकडू मुद्रा में बैठ जाएं। घरों में विद्युत उपकरणों को प्लग से अलग कर दें। यदि खेतों में हैं तो तुरन्त सूखे स्थान पर चल जाएं। हाईटेंशन तारों, पोखरों, बिजली के खंभों तथा कटीले तारों से दूर रहें। सचेत/दामिनी राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप का लिंक निम्नवत् है।
मोबाइल ऐप(sachet) एड्रॉइड के लिए-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cdotindia.capsachet
मोबाइल ऐप (Damini) एड्रॉइड के लिएः
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lightening.live.damini
(डॉ० सदानन्द गुप्ता) अपर जिलाधिकारी
(वित्त एवं राजस्व) अम्बेडकर नगर।