इस न्यूज को सुनें
|
◾सात सभासदों समेत आठ के खिलाफ थाने में दी तहरीर
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा अंतर्गत मिर्जापुर निमोली गांव के पास नवनिर्मित सड़क के किनारे मिट्टी की पटाई को कुछ सभासदों ने रोक दिया। मना करने पर अधिशासी अधिकारी के ऑफिस में घुसकर उनके साथ गाली- गलौज की, उन्हें धमकाया।
अधिशासी अधिकारी ने सात सभासद सहित आठ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। थाना पूराकलंदर के प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद नगर पंचायत भरतकुंड भदरसा के अधिशासी अभियंता इंद्र प्रताप ने सात सभासद समेत आठ लोगों विरुद्ध तहरीर दी है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।