इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 6 जुलाई 2024। दिनांक 5 जुलाई 2024 को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित सभी बैनामे दारो को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। तहसीलदार अकबरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि सत्य नारायण पुत्र मोती लाल द्वारा 0.730 हेक्टेयर भूमि का बैनामा यूपीडा के पक्ष मे किया गया, इन्हे 01 करोड़ 01लाख 78 हज़ार 525 रूपये का भुगतान किया गया। प्रवीण कुमार पुत्र राम बरन, प्रीतम पुत्र राम बरन, पंकज पुत्र राम बरन द्वारा यूपीडा के पक्ष मे 0.7030 हेक्टेयर का बैनामा किया गया, इन्हे संयुक्त रूप से 99 लाख 01 हजार 758.00 रुपए का भुगतान किया गया।
इसके अतिरिक्त राम सागर पुत्र मोती लाल द्वारा 0.730 हेक्टेयर का बैनामा किया गया, इन्हे 1 करोड़ 01 लाख 89 हजार 846 रूपये का मुवावजा मिला। इन सभी किसानों द्वारा अंबेडकर नगर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में दी गई भूमि के लिए तथा उनके द्वारा जनपद अंबेडकर नगर के औद्योगिक विकास के लिए दिए गए सहयोग के प्रति जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी किसानों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, एआईजी स्टांप अविनाश पाण्डे,तहसीलदार अकबरपुर तथा किसान मौके पर उपस्थित रहे।