इस न्यूज को सुनें
|
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर मुक़दमों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित हुई
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 29.07.2024 से दिनांक 03.08.2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विशेष लोक अदालत में सुलह समझौता के माध्यम से माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा चयनित वादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण का प्रयास किये जाने के क्रम में आज दिनांक 06.07.2024 को जनपद न्यायालय परिसर अम्बेडकरनगर में भूमि विवाद सम्बन्धी 03 वादों में श्री मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम / नोडल अधिकारी, विशेष लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं श्रीमती सुधा यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट / पीठासीन अधिकारी, विशेष लोक अदालत की उपस्थिति में भूमि विवादों के पक्षकारों के साथ पूर्व समझौता प्रयास बैठक आयोजित कर पक्षकारों की बात सुनते हुये सम्बन्धित मामले में सुलह वार्ता का प्रयास किया गया एवं उपस्थित पक्षकारों को पूर्व समझौता प्रयास बैठक की अग्रिम तिथि से अवगत कराया गया।
यह जानकारी भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा प्रदान की गई।