इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर 7 जुलाई 2024। कृषि सूचना तंत्र, आत्मा (SMAE) एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर कृषि सूचना तत्रं के सुदृढीकरण एव कृषक जागरूकता कार्यक्रम, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल एक्सेटेंशन (SMAE) एवं त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय गोष्ठी / चौपाल का आयोजन एवं एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत जनपद के कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 08 जुलाई 2024 को अपरान्ह 01:00 बजे ग्राम पंचायत आदमपुर तिन्दौली, विकास खण्ड-कटेहरी, में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त गोष्ठी/चौपाल में स्वयं प्रतिभाग करते हुए अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगवाना एवं अपनी विभागीय योजनाओं का आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम एवं प्राप्त आवेदनों / शिकायतों का यथासम्भव मौके पर निस्तारित सुनिश्चित कराने की शासन की मंशा के अनुरूप तैयारी कर गोष्ठी / चौपाल में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।