इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना बेवाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संगिया नरायनपुर में हत्या की घटना से सम्बन्धित फरार चल रहे पांचवें अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटना के बारे में उल्लेखनीय है कि दिनांक-06.07.2024 को थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर पर सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम संगिया नरायनपुर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है उक्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई तो शव की पहचान विनोद उपाध्याय पुत्र बाबूराम उपाध्याय निवासी उस्मापुर ताराखुर्द थाना मालीपुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र- लगभग-45 वर्ष के रूप में हुई प्रकरण के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 92/24 धारा-103(1) बीएनएस 2023 बनाम यशवन्त यादव पुत्र राजमणी यादव व सुनील यादव पुत्र राजमणी यादव निवासीगण बरामद लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर पंजीकृत किया गया। दिनांक 06.07.2024 को थाना बेवाना पुलिस टीम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से घटना से सम्बन्धित में 04 अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में जनपद अम्बेडकरनगर थाना बेवाना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7 जुलाई को समय करीब 19.45 बजे मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे अभियुक्त दिलीप यादव पुत्र राजमणी यादव निवासी बरामदपुर लोहरा थाना महरुआ जनपद अम्बेडकरनगर को बेवाना-कूर्चा रोड मोमीनपुर मोड़ थाना बेवाना जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से एक पिस्टल 09 एमएम, एक जिंदा कारतूस, एक बलेनो कार UP32 MF0960 के साथ बरामद किया गया।