इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 में वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डा० कौस्तुभ के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक. 8.7.2024 को थाना हाजा से रवाना होकर मु0अ0सं0 161/2024 धारा-105/318(4) भारतीय न्याय संहिता व 15(2) इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट 1956 सम्बन्धित-अभि० जीत बहादुर सिंह पुत्र रामधीर सिंह निवासी ग्राम मनबरपुर थाना आलापुर जनपद अ०नगर को समय करीब 14.50 बजे अभियुक्त के घर (ग्राम मनबरपुर थाना आलापुर जनपद अनगर) से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उ0नि0यू0टी0 पूजा वर्मा,,म०हे0का0 सुषमा, का0 मनीष कुमार यादव, पूरी टीम शामिल रही।