इस न्यूज को सुनें
|
रुदौली अयोध्या। रुदौली के कई आधार केंद्रों पर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। राशन के लिए कोटेदार ई-केवाईसी करा रहे हैं। आधार अपडेट न होने से ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। आधार कार्ड अपडेट कराने के नाम पर सेवा केंद्रों में लोगों से मनमाना पैसा वसूला जा रहा है। इसको लेकर केंद्रों पर नोक-झोंक भी हो रही है।
भेलसर निवासी फूल चंद, शिव प्रसाद, रेखा, भोला, शिवा, महेश कुमार, सन्तराम, मालिक राम, मो. रेहान, मो. आसिफ, निहाल अहमद, कंधई लाल, हेतुलाल, बब्लू, हमजा, रिजवान अहमद, गुफरान, प्रदीप कुमार सहित दर्जनों लोगों का आरोप है कि खैरनपुर केंद्र संचालक एक आधार कार्ड में अपडेट करने के लिए 50 की जगह 300 रुपये मांग रहे हैं। इसको लेकर केंद्रों पर नोक-झोंक भी हो रही है। एसडीएम रुदौली प्रवीण यादव का कहना है कि सेवा केंद्र लोगों को सुविधा मुहैया कराने के लिए है। इसकी जांच कराएंगे।