इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। सीओ और तहसीलदार ने परिजनों को समझाकर मामले को शांत कराया। एसओ जलालपुर संतोष सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जलालपुर थाना इलाके के वाजिदपुर निवासी बिंदु गौड़ पत्नी राजू गौड़ को मंगलवार को प्रसव पीड़ा के बाद जलालपुर अकबरपुर रोड पर हाथी पार्क के पास स्थित एक अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया था। यहां डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। प्रसव के कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।
लखनऊ ले जाते समय गई जान
इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर लखनऊ जा रहे थे, जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मौत के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का हंगामा देख अस्पताल संचालक अस्पताल से फरार हो गया। वहीं हंगामा की सूचना पर सीओ जलालपुर और तहसीलदार जलालपुर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली और लोगों को समझाकर शान्त कराया। सीएमओ राजकुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।