इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 10 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देर्शित किया गया कि हर घर जल सर्टिफिकेशन को बढ़ाने के लिए जोर दिया जाए। टैंक से सप्लाई को बढ़ाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। टैंक निर्माण को तेज करने के लिए निर्देशित किया गया। इस क्वार्टर में 25% पूर्ण रूप से टैंक निर्माण का लक्ष्य वीटीएल को दिया गया जो कि वर्तमान में 5% है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा को निर्देशित किया गया कि काम के प्रति जवाबदेही तय करने और फर्मों पर कार्यवाही सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया। टैंक के लिए डेडीकेटेड टीम लगाने हेतु निर्देशित किया गया ।क्वालिटी को लेकर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया गया। आई एस ए एवं ब्लॉक हेड का समन्वय स्थापित कर एफएसटीसी को बढ़ाने के लिए कहा गया। रेगुलर वाटर सप्लाई को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया। वर्षा को देखते हुए प्रायरिटी बेसिस पर रोड की मरम्मत करना सुनिश्चित करें,अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम सूरज वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।