इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 11 जुलाई 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संभावित बाढ़ क्षेत्र तहसील टांडा के गांव माझा उल्टहवा पहुंच कर मौके का जायजा लिया। गांव माझा उल्टहवा का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस संभावित बाढ़ क्षेत्र में लगभग हर वर्ष बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। बाढ़ आने के पूर्व सभी तैयारियां जिला प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से वार्ता कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। इस दौरान जिलाधिकारी ने राशन कार्ड, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी लिया गया। मौके पर ग्राम प्रधान ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्था समय से कर दी जाती हैं। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन घरों में शौचालय, आवास अभी तक नहीं बना है ऐसे घर को चिन्हित कर पात्र लाभार्थी को लाभान्वित किया जाए। जिलाधिकारी के पूछे जाने पर मौके पर उपस्थित कोटेदार ने अवगत कराया कि इस गांव में राशन कार्ड धारक को राशन समय से वितरित किया जाता है। पशु चिकित्सक को निर्देशित किया गया कि गांव में जिन पशुओं का वैक्सीनेशन तथा ईयर टैगिंग अभी तक नहीं हुआ है उन पशुओं को चिन्हित कर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाए। साथ ही साथ संभावित बाढ़ के मद्देनजर भूसा आदि का बंदोबस्त किया जाए। बाढ़ को देखते हुए जिलाधिकारी ने पांच स्टीमर देने के लिए निर्देशित किया गया, जिससे बाढ़ के समय यहां के ग्रामीणों को आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उनके खाने-पीने और उजाले की व्यवस्था के लिए शासन से मिट्टी का तेल मांग किया जाए जिससे लाइट न रहने पर मिट्टी के तेल से दीपक जला सके। उप जिलाधिकारी टांडा को निर्देशित किया गया कि उजाले के लिए पेट्रोमैक्स की व्यवस्था कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गांव में चिकित्सा अधिकारी से भ्रमण कराते रहें जिससे ग्रामीणों को इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता होती रहे। ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गांव में निरंतर साफ- सफाई, एंटी लारवा का छिड़काव, आदि कराते रहें। गांव में किसी प्रकार की गंदगी नहीं दिखनी चाहिए, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा गांव में बने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से वार्ता किया गया। तथा उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि संभावित बाढ़ के दौरान ग्रामीणों को शासन द्वारा सभी सुविधाएं तत्काल और पर्याप्त दी जाएंगी। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा मोहन लाल गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी टांडा, तहसीलदार, सेक्रेटरी, लेखपाल, ग्राम प्रधान, कोटेदार, आशा एवं ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।