इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) तालाब में आज ग्रामीणों ने एक युवक का शव देखा। तालाब में शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की शिनाख्त नारायणपुर निवासी गगन मिश्रा (27 वर्ष) पुत्र इंद्र मिश्र के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिनों से लापता था। टांडा थाना इलाके के भटौली गांव में स्थित तालाब में ग्रामीणों ने एक युवक का शव उतराते हुए देखा। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग इक्टठा हो गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक का शव तालाब से निकलवा कर शिनाख्त कराई।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को भेज दिया है बताया जाता है कि युवक नशेड़ी किस्म का था और करीब डेढ़ साल पहले अपनी भाभी को दीवार से टकराकर मौत के घाट उतार दिया गया था। उसी मामले में वह जेल में था और 3-4 माह पहले ही जेल से रिहा हो कर आया था। प्रभारी निरीक्षक टांडा दीपक रघुवंशी ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हैं।