इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 15 जुलाई 2024।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में डीएफओ डॉ उमेश तिवारी की उपस्थिति में तहसील अकबरपुर अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज याकूबपुर परिसर में वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राजकीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत राजकीय विद्यालय परिसर में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही साथ डीएफओ, जिला विकास अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा लगाए गए पौधे को बचाएं। *”एक पेड़ मां के नाम*” *हर खेत पर मेड ,हर मेड पर पेड़* ,*सांसे हो रही है कम ,आओ पेड़ लगाए हम* उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष वन महोत्सव के दौरान हरित आवरण की मात्रा बढ़ाने के लिए 36.50 करोड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है।
पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2024 को बृहद वृक्षारोपण हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया-
गृह विभाग/पुलिस विभाग – 8600
उद्यान विभाग -166374
स्वास्थ्य -12775
श्रम विभाग -2880
उच्च शिक्षा विभाग – 19452
प्राविधिक शिक्षा- 6372
बेसिक शिक्षा विभाग -14896
माध्यमिक शिक्षा विभाग- 12194
ऊर्जा विभाग -3583
उद्योग विभाग -13026
सहकारिता विभाग -7600
पशुपालन विभाग -4266
कृषि विभाग -350000
जल शक्ति विभाग -11732
लोक निर्माण विभाग- 12701
नगर विकास विभाग -24433
पंचायती विभाग -137579
ग्राम विकास विभाग- 1348671
पर्यावरण विभाग -80676
वन विभाग -1224700 का लक्ष्य दिया गया है। विभाग को जो लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराए।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को घर पर वृक्षारोपण करने हेतु पौधे वितरित किया गया। कार्यक्रम के बाद जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ, जिला विकास अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर विद्यालय के बच्चों द्वारा पौधों की बारात को रवाना किया गया। पौधे की बारात बैंड बाजे के साथ निकाली गई, जिससे लोग वृक्षारोपण के प्रति जागरूक हो और अपने घरों पर अधिक से अधिक पौधे लगाए। इस वर्ष वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौके पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य, अध्यापक गण, एनसीसी के बच्चे तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।