इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश टांडा अंबेडकर नगर में कृषकों से जुड़ी समस्याओं को लेकर जनपद अंबेडकर नगर के कृषक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आज दिनांक 15.07.2024 को की गई जिसमे कृषक पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा कृषकों के खरीफ फसल 1432 वर्ष 2024-25 में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नहर संचालन निरंतर किए जाने की मांग किया गया, लणनपुर माइनर,प्यारेपूर माइनर टेल भाग में पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की गई जिसे टेल भाग में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु नहर संचालन देख रहे सहायक अभियंता श्री संजीव सोनकर, सहायक अभियंता श्री आनंद कुमार दुबे को निर्देश दिए गए हैं कि कृषकों से जुड़ी समस्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण करते हुए अवगत कराएं/ जनपद अंबेडकर नगर में कुल 131 नहरों को टेल फीड कराई जाती है जिसमे आज दिनांक 15.07.2024 तक 95 नहरों की टेल फीड कराने का लक्ष्य निर्धारित है के अनुपालन आज तक 95 नहरों की टेल फीड की जा चुकी है ,शत प्रतिशत नहरों को टेल फीड कराया जा रहा है जनपद अंबेडकर नगर में लगभग 52000कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है,जनपद अंबेडकर नगर के साथ साथ जनपद आजमगढ़, मऊ बलिया को पानी उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे समस्त कृषक बंधु निरंतर लाभान्वित हो रहे हैं,समस्त कृषक बंधु को सादर अवगत कराना है कि जनपद अंबेडकर नगर में जिलाधिकारी अंबेडकर नगर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक प्रत्येक तृतीय बुधवार 17.07.2024 को राजकीय अवकाश होने के कारण उक्त प्रस्तावित किसान दिवस की बैठक अगले दिन दिनांक 18.07.2024 को प्रातः 12 बजे आयोजित किए जाने की सूचना जिला उप कृषि निदेशक अंबेडकर नगर द्वारा अवगत कराया गया है।