इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 18 जुलाई 2024। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की उपस्थिति में समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियंता/ परियोजना प्रबंधक के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा बिंदुवार कार्यदाई संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। अधिशासी अभियंता/ परियोजना प्रबंधक द्वारा अभी तक कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजनाओं के अधूरे निर्माण कार्यों को समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए।साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था के साथ ही साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की कार्यों के गुणवत्ता पर ध्यान दें एवं समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करते रहें।
बैठक के दौरान निर्माण कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा तथा पूर्ण एवं हस्तांतरण योग निर्माण कार्यों के हस्थानांतरण की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अधिशाषी अभियंता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।