इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस ने विक्षिप्त महिला की जगह दूसरे को खड़ा करके बैनामा करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान आरोपो की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
थाना महराजगंज के पिलखांवा निवासी राम बुझावन वर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी साली विक्षिप्त बुद्धि की है। आशीष वर्मा निवासी परमानपुर गोसाईगंज ने अजीत कुमार निवासी तकपुरा कोतवाली अयोध्या, पंकज वर्मा निवासी ग्राम टेउंगा जलालपुर थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकर नगर, श्री प्रकाश निवासी ग्राम लालपुर उसकी साली को विभिन्न प्रकार का प्रलोभन देकर ले आए व उसकी जगह किसी दूसरी लड़की को खड़ा करके बैनामा करा लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी आशीष कुमार वर्मा को मुखबिर की सूचना के आधार पर जंगे शहीद मजार के पास परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।