इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) हर के प्रसिद्ध मठिया माता मंदिर में खंडित माता दुर्गा की मूर्ति के स्थान पर दूसरी नई मूर्ति की स्थापना की गई। उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापित किया गया। बता दें कि बीते रविवार की रात को मंदिर में स्थापित माता दुर्गा की मूर्ति किसी के द्वारा खंडित कर दी गयी थी। पुलिस ने मूर्ति खंडित करने वाले अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने वाराणसी पहुंचकर नई मूर्ति लेकर सोमवार रात में वापस आ गए।
मंगलवार को कमेटी के बुलावे पर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने पूजा-अर्चना कर माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापना कराई है। इस दौरान सीओ देवेन्द्र कुमार कोतवाल संतोष कुमार सिंह के साथ कमेटी के आनंद जायसवाल, आनंद मिश्र, अजीत निषाद, आशीष सोनी, देवेश मिश्र समेत अन्य मौजूद रहे।
दुर्गा माता की मूर्ति खंडित होने की जांच पुलिस और एसओजी की टीम ने शुरू कर दी है। मंदिर परिसर के बाहर दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कवायद तेज हो गई है। उम्मीद है कि फुटेज से संदिग्ध का पता चल जाएगा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कई दुकानों से ली गई फुटेज में कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। आसपास के निवासियों से भी बातचीत कर पता लगाने की कोशिश की जा रही है।