इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के स्थानीय दस्तकारों एवं पारम्परिक कारीगरों के समग्र विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना संचालित की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत जनपद, अम्बेडकरनगर हेतु बढ़ई, नाई, दर्जी, कुम्हार, लोहार, राजमिस्त्री एंव हलववाई ट्रेड के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे जा रहे हैं। योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के कम में जनपद के विकास खण्ड कटेहरी ब्लाक में दिनांक 19.07.2024 को प्रातः 10:00 बजे से लेकर सांय 3:00 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में विभिन्न योजनाओं में निम्नांकित विवरणानुसार लाभार्थियों द्वारा योजनाओं के जानकारी के साथ ही साथ अपने-अपने आवेदन पत्रों को ऑनलाइन कराया गया है।
1- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 30 आवेदन पत्र।
2- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 25 आवेदन पत्र।
3-एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में 12 आवेदन पत्र।
4-विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 45 आवेदन पत्र।
5- पी०एम०विश्वकर्मा योजना में 40 आवेदन पत्र।
इस कैम्प के आयोजन में खण्ड विकास अधिकारी के साथ-साथ उद्योग विभाग अधिकारी एंव कर्मचारी मौजूद रहे।