इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स० 207/2024 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बंधित पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।
पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 207/2024 धारा 103(1) बीएनएस से सम्बंधित अभियुक्त मो० जाकिर हुसैन पुत्र मो० जियाऊद्दीन निवासी रानीगंज कोटवा थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 32 वर्ष को चूंगी तिराहा किछौछा से समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
विस्तार पूर्वक बताते चलें दिनांक 16 जुलाई 2024 ई को थाना स्थानीय पर पंजीकृत गुमशुदगी द्वारा सूचनाकर्ता जियाऊद्दीन पुत्र मो0 शकीम निवासी रानीगंज थाना बैरिया जनपद बलिया द्वारा अपने पुत्र मो० जाकिर हुसैन पुत्र मो० जियाऊद्दीन उम्र 31 वर्ष व खुद की पुत्रवधू शबनम पत्नी मो० जाकिर हुसैन उम्र 30 वर्ष निवासी उपरोक्त के दिनांक 14.07.2024 रात्रि 10 बजे दरगाह किछौछा से गुम हो जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी जिसमें दिनांक 17.07.2024 को गुमशुदा शबनम उपरोक्त का शव ग्रीनलैण्ड स्कूल के पास एक खाली मकान में मिलने पर मृतका के परिजन द्वारा सहमति दिये जाने पर नियमानुसार पोस्ट मार्टम की कार्यवाही पूर्ण की गयी जिसमें प्रथम दृष्ट्या मृत्यु का कारण चाकू से लगी चोट के कारण पाया गया। जिसके सम्बन्ध में दिनांक 19 जुलाई को मृतका के पिता मैनुद्दीन पुत्र रोजादीन निवासी बांसडीह कचहरी (दक्षिण टोला) थाना कोतवाली बांसडीह जनपद बलिया के तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 207/24 धारा 103(1) बीएनएस विरूद्ध मो० जाकिर हुसैन पुत्र मो० जियाऊद्दीन निवासी उपरोक्त के पंजीकृत किया गया था। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया।