इस न्यूज को सुनें
|
• घटना स्थल का एसपी ने किया निरीक्षण और पुलिस को दिये जांच एवं कार्यवाही का निर्देश
अंबेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) तीन दिन पूर्व दोस्तों संग शाहगंज बकरी पहुंचाने गए युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था जिसकी बाइक उसी दिन रात को ज बरामद की गयी थी। उक्त युवक का शव जैतपुर थाना क्षेत्र के अमोला घाट के तमसा नदी में बांस के झाड़ियों में फंसा हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विदित हो कि कटका थाना क्षेत्र के बड़ाह खुर्द गांव निवासी बखेडू ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसका पुत्र मूलचंद गांव के ही सलाहुद्दीन व अकरम के साथ शाहगंज बकरी पहुंचाने के लिए गया था। रात में काफी समय बीत जाने के बाद भी जब मूलचंद वापस घर नहीं लौटा तो मोबाइल से संपर्क करने के बाद उसने बताया कि वह रास्ते में है घर वापस आ रहा हैं।
उस के बाद उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया। देर रात सम्पर्क करने का प्रयास करने के बाद किसी अज्ञात ने फोन रिसीव कर के बताया कि मूलचंद बंदीपुर पुल के दक्षिण बेहोश पड़ा है। घबराए परिजन जब वहां पहुंचे तो मूलचंद वहां मौजूद नहीं था। जबकि उसकी बाइक बंदीपुर पुल के पास बाग में पड़ी थी मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस शिकायती पत्र देकर पुत्र के बरामदगी की गुहार लगाई थी। शिकायती पत्र मिलने पर कटका पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
इसी बीच गायब युवक का शव जैतपुर थाना क्षेत्र के अमोला घाट स्थित तमसा नदी के झाड़ियां में फंसा हुआ दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची जैतपुर पुलिस ने शव को निकाल कर शिनाख्त करते हुए संबंधित थाना और मृतक के परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों के मौजूदगी में शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए।