इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) विकासखंड कटेहरी के बालक-बालिकाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश सरकार ब्लॉक क्षेत्र में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक की पढ़ाई के लिए विद्यालय खोलने की तैयारी में है। इसके लिए ब्लॉक क्षेत्र के तीन विद्यालयों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।
कटेहरी ब्लॉक क्षेत्र में कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज नहीं है। छात्र-छात्राओं के बेहतर शिक्षा के लिए सरकार विद्यालय निर्माण की तैयारी में है। इसके लिए किसी विद्यालय या फिर अन्य स्थान पर 10 बीघा भूमि की जरूरत है। शासन के निर्देश पर बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय कटेहरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय पीठापुर सरैया, उच्च प्राथमिक विद्यालय पहितीपुर के नाम की सूची भेजी गई है। इनमें से किसी एक विद्यालय में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विद्यालय का निर्माण होगा। इससे कटेहरी विकासखंड क्षेत्र के कक्षा 1 से 12 तक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
पहितीपुर निवासी महेश चंद्र अग्रहरि, अभिमन्यु अग्रहरि शिवम अग्रहरि सुरेंद्र शर्मा राजीव अग्रहरि आदि ने शासन के इस पहल की सराहना की। कहा कि सरकार को क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे विद्यालयों का निर्माण तेजी ब्से करना चाहिए। कटेहरी क्षेत्र में कोई राजकीय इंटर कॉलेज पर्याप्त संख्या में न होने से छात्र-छात्राओं को सस्ती शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता।
शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत विद्यालय निर्माण के लिए कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के तीन विद्यालयों की सूची भेजी गई है।
मानक है कि विद्यालय का निर्माण उसी विद्यालय में होगा जिसके पास या उसके आसपास कम से कम 10 बीघा भूमि उपलब्ध हो। जिससे खेल मैदान आदि की भी पर्याप्त सुविधा रहे। –प्रिया पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी कटेहरी