इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या।(आशा भारती नेटवर्क) कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के सहनवां चौराहा स्थित मेडीसिटी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को हुई मारपीट, तोड़फोड़ व बलवा के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके चालान किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी आठ नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस दबिश दे रही है।
मेडीसिटी सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को सहनवां निवासी पूर्व सैनिक अब्दुल सलीम किडनी में संक्रमण होने पर इलाज के लिए गए थे। उस दौरान जल्दी दिखाने के चक्कर में मारपीट हो गई। बाद में काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा काटा। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ने ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, तोड़फोड़, बलवा, लूट समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए।
वहीं, मरीज पक्ष के लोगों ने भी अस्पताल के कर्मचारियों पर मारपीट समेत अन्य आरोप लगाए थे। लेकिन पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक की तहरीर पर 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने कई अन्य आरोपियों को भी चिह्नित किया। इस बीच दो नामजद आरोपी मो. अशरफ, अब्दुल सलमान के अलावा सीसीटीवी फुटेज से संज्ञान में आए अब्दुल मन्नान, अदनान, मो. हकीक, मो. अफसर, आमिर उर्फ सोनू व अदीब अहमद को गिरफ्तार किया है।
सभी का शनिवार की देरशाम ही चालान कर दिया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर कई अन्य आरोपी भी चिह्नित हुए हैं। नामजद व चिह्नित हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।