इस न्यूज को सुनें
|
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या। मोटरसाइकिल से निमंत्रण जा रहे पिता पुत्र को अज्ञात वाहन ने साइड मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर रोड के बगल बने ट्रीगार्ड में टकरा गई। जिससे पिता पुत्र घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। तथा बेटे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना बल्दीराय क्षेत्र के देहली बाजार निवासी संजय अग्रहरि पुत्र शिव प्रसाद अग्रहरि 45 वर्ष अपने 13 वर्षीय छोटे पुत्र अभिनव को मोटर साइकिल से लेकर हलियापुर निमंत्रण जा रहे थे। वर्मा ब्रीक्स के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने साइड मार दिया जिससे उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सड़क के बगल बने ट्रीगार्ड में जा घुसी, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले गए जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ अरविंद मौर्य ने संजय अग्रहरि को मृत बताया तथा बेटे अभिनव की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अस्पताल आए ग्रामीण ने बताया कि मृतक संजय के एक पुत्री व दो पुत्र पुत्री मुस्कान बड़ी है जिसका विवाह भी खोज रहे थे।