इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जनपद अंबेडकर नगर में टांडा पंप नहर का दौरा किया गया।
1.जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई खण्ड टांडा अंबेडकर नगर व सिंचाई खण्ड अयोध्या के अंतर्गत कुल 131 नहरों की कुल लंबाई 720.630 किमी0 एवं कुल 239 ड्रेनों की कुल लंबाई 1050.80 किमी0 का अनुरक्षण कार्य किया जाता है वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024- 25 में ड्रेन सिल्ट सफाई कार्य कुल 71ड्रेन कुल लंबाई 390.690 किमी0 प्रस्तावित है जो जिलास्तरीय कमेटी से अनुमोदित है,1432 फसल खरीफ हेतु नहर संचालन किया जा रहा है अबतक 131 नहरों में 96 नहरों पर लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत नहरों की टेल फीड कराई गई हैं।
2. जनपद अंबेडकर नगर के कुल 09 विकास खंडों के अंतर्गत कुल संख्या 553 अदद राजकीय नलकूप कीर्याशील है तथा कुल फेल नलकूप 21 हैं,जिनमे से पुनः निर्माण हेतु कुल 14 अदद असफल नलकूपों के निर्माण हेतु परियोजना प्रस्तावित है /2100 नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना के अंतर्गत विगत वर्ष में कुल 16 अदद राजकीय नलकूपों का निर्माण किया जा चुका है तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 04 अदद राजकीय नलकूपों का निर्माण प्रतावित है जिसका निर्माण वर्तमान वित्तीय वर्ष में कर लिया जाएगा
3. जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 571 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिसमे 3.18 लाख घर लाभान्वित होंगे, वर्तमान में 27 योजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं तथा 81 योजनाओं में डायरेक्ट सप्लाई से जलापूर्ति की जा रही है तथा इस वर्ष के अंत तक सभी योजनाओं में संचालन प्रारंभ करा दिया जायेगा/
4. लघु सिंचाई ,वित्तीय वर्ष 2024- 25 में मुख्य मंत्री लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत उथले नलकूप निर्माण में 3400 सामान्य एवं 1600 अनु 0 कुल 5000 के सापेक्ष 912 सामान्य एवं 696 अनुसूचित कुल 1608 की पूर्ति कर ली गई है,मध्यम गहरे नलकूप योजना के अंतर्गत कुल 120 का लक्ष्य के सापेक्ष 84 कृषकों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया है,गहरे नलकूप निर्माण में कुल 10 कृषकों के सापेक्ष 6 कृषकों द्वारा पंजीकरण किया गया है, हौज गुल निर्माण एवं पंपसेट वितरण में 280 कृषकों के सापेक्ष 185 कृषकों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है
5. जनपद अंबेडकर नगर सरयू(घाघरा) नदी की बाढ़ के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील है,जनपद अंबेडकर नगर में सरयू(घाघरा) नदी 70.00 किमी0 की लंबाई में प्रवाहित होती है ,वर्तमान में जनपद में 02 बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजनाओं पर सुरक्षात्मक स्तर तक कार्य पूर्ण कराया गया है, यह परियोजनाएं ग्राम मुबारकपुर तथा ग्राम इल्तिफ़ात गंज ,तहसील टांडा में सरयू(घाघरा) नदी के दाएं तट पर हैं/जनपद अंबेडकर नगर में कोई भी तटबंध निर्मित नहीं है, बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका फोन no 05271-244250,244550, हेल्प लाइन 1077 हैं,पहले से निर्मित कटाव निरोधक संरचनाएं डेंपनर पूरी तरह सुरक्षित हैं,जिला प्रशासन के साथ बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक बाढ़ से पहले ही दिनांक 27.04.2024 को की जा चुकी है, आपातकालीन बाढ़ कार्यों के लिए रिजर्व स्टॉक जैसे की सीमेंट की खाली बैग,स्टोन बोल्डर,परकुपाइन,नायलॉन क्रेट इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है,सरयू(घाघरा) नदी का अंबेडकर नगर में आज का जल स्तर 84.80 मीटर है जो कि खतरे के निशान से 0.76 मीटर नीचे है ,आज का डिस्चार्ज 262000 क्यूसेक है, बाढ़ से संबंधित सभी अधिकारी जिला प्रशासन के साथ तालमेल एवं समंजस बनाए हुए हैं तथा किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं, जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वतंत्रदेव सिंह द्वारा आज दिनांक 25.07.2024 को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के दौरे व निरीक्षण के दौरान सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ से अधीक्षण अभियन्ता एकादशम मंडल अयोध्या डी सी वर्मा ,अधीक्षण अभियंता सोदादशम मंडल सिंचाई कार्य आजमगढ़ के के राय,अधिशाषी अभियन्ता एस एस के 32,श्री संजय कुमार,अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या श्री संजय कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड टांडा अंबेडकर नगर श्री शिव प्रताप सिंह,अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड अयोध्या श्री रजनीश कुमार गौतम,अधिशाषी अभियन्ता ट्यूबवेल डिवीजन अंबेडकर नगर श्री जगदीश प्रसाद,अधिशाषी अभियन्ता लिफ्ट सिंचाई खण्ड अयोध्या ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अंबेडकर नगर श्री सूरज वर्मा, एसडीएम टांडा, एसडीएम न्याय अंबेडकर नगर,जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकर नगर श्री श्याम सुंदर (साधु वर्मा),सहायक अभियंता लघु सिंचाई खण्ड अंबेडकर नगर श्री सतेंद्र श्रीवाष्टाव,सहायक अभियंता,सहायक अभियंता बाढ़ कार्य खण्ड अयोध्या श्री पियूष गौड़, व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे/माननीय मंत्री जी द्वारा महारीपुर पंप हाउस स्थल पर पौधारोपण का कार्य किया गया, माननीय जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई सुविधा जनपद अंबेडकर नगर के साथ साथ जनपद मऊ, बलिया आदि जनपदों में भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने लिए लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषकों को उनकी खरीफ फसल 1432 वर्ष 2024-25 में आवश्यकतानुसार सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।