इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद में एक बार फिर युवक की इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों के हंगामे के पुलिस दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार स्थित अस्पताल में नवयुवक की इलाज के दौरान चिकित्सकीय लापरवाही के चलते हुई मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सीओ सिटी के काफी प्रयास के बाद कहीं जाकर मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। कटका थाने के महमदपुर निवासी रामबृज ने बताया कि मेरा पुत्र भीम निषाद उम्र लगभग 28 वर्ष दवा के लिए के लिए आर सी अस्पताल गया था। तबियत खराब होने के वजह उसी अस्पताल इलाज चला रहा था।पुत्र द्वारा फोन करके बताया गया कि प्लेटलेट कम हो गया जिसका इलाज उपरोक्त अस्पताल में डॉ रविंद्र यादव के द्वारा इलाज किया जा रहा था।पिता का आरोप है कि लापरवाही के चलते युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप यह भी है कि युवक की मौत के बाद चिकित्सक ने आजमगढ़ इलाज करने के बहाने से एंबुलेंस में लाद कर मृत युवक का शव उसके घर छुड़वा दिया।वही डॉक्टर फरार हो गया।बिफरे परिजनों ने ग्रामीणों संग अस्पताल पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। हंगामा की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी देवेंद्र कुमार के कार्रवाई के आश्वासन पर कही जाकर परिजन शांत हुए।बसखारी थाने में पिता द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 106/1 के तहत आरसी मेडिकल सेंटर के संचालक चिकित्सक रविन्द्र यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया की परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।