इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 26 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि वीर शहीदों के स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने, वीर शहीदों के स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने हेतु चौराहों एवं तिराहों का नामकरण किया गया है। इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी महोदय की गौरव मय उपस्थिति में वीर शहीदों के नाम से बनाए गए दो चौकों/तिराहों यथा शहीद सिपाही धनुषधारी वीरचक्र गोहन्ना चौराहा व शहीद हवलदार देवी प्रकाश सिंह वीरचक्र टांडा बाईपास तिराहा पर पहुंच कर संबंधित वीर सहित के परिजनों द्वारा फीता काट कर लोकार्पण किया गया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि पुरानी तहसील तिराहां शहीद एम0ई0_1 विक्रमादित्य सिंह तिराहा का कार्य प्रगति पर है। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि शहीदों के स्मृतियों एवं बलिदान जीवंत बनाए रखने के दृष्टिगत 9 शहीद द्वार के निर्माण के लिए 6.13 लाख रूपये का प्रस्ताव सैनिक कल्याण निदेशालय के माध्यान से उ प्र शासन लखनऊ को भेजा गया।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता , जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बीके शुक्ला, पूर्व सैनिक, शहीदों के आश्रित, पेंशनर तथा सैनिक कल्याण के कार्मिक मौके पर उपस्थित रहे।